इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जागरूकता रैली का आयोजन
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों और प्राध्यापकों ने भाग लिया।
रैली का उद्देश्य
इस रैली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधानों, महत्व और शिक्षा जगत में होने वाले सकारात्मक बदलावों से अवगत कराना था। प्रतिभागियों ने समाज में शिक्षा नीति के उद्देश्यों को साकार करने और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।
शिक्षा नीति 2020: छात्रों और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण पहल
कार्यक्रम में एनईपी समन्वयक एवं विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एस.आई. रिज़वी ने कहा कि “नई शिक्षा नीति 2020 न केवल छात्रों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देती है, बल्कि यह राष्ट्र के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय इस नीति के सफल क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
प्रशासनिक और शैक्षणिक सहयोग
रैली को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें शामिल हैं:
- डॉ. आशीष खरे (कुलसचिव)
- डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव (वित्त अधिकारी)
- डॉ. सीमांत श्रीवास्तव (एनईपी सारथी समन्वयक)
- डॉ. दिनेश मणि (अध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग)
- प्रो. पी. के. सिंह, डॉ. रोहित मिश्रा, डॉ. अरूप आचार्य, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. तुलिका मालवीय, डॉ. विवेक यादव, डॉ. सोमेन साहा, डॉ. कृष्णा मन्नर, डॉ. सत्येंद्र यादव, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. संतोष बहादुर सिंह, डॉ. राकेश
साथ ही विश्वविद्यालय के नामांकन पर यूजीसी द्वारा नियुक्त 12 एनईपी सारथी भी इस आयोजन का हिस्सा रहे।
📌 Allahabad University Organizes NEP 2020 Awareness Rally in Prayagraj
Allahabad University organized a National Education Policy (NEP) 2020 awareness rally at the Science Campus, Prayagraj. Students, researchers, and faculty participated under the guidance of Vice-Chancellor Prof. Sangita Srivastava.
- Allahabad University NEP 2020 Rally
- NEP 2020 Awareness Programme Prayagraj
- National Education Policy 2020 Allahabad University
- NEP 2020 Awareness Drive in Prayagraj
- Allahabad University Science Campus Events
- Prof. Sangita Srivastava NEP 2020